Monday, December 8, 2025

भारत की लंदन में हुई घटना पर कड़ी कार्रवाई, ब्रिटिश उच्चायोग के साथ उच्चायुक्त के आवास के सामने से हटाया बैरिकेड्स…

नई दिल्ली। खालिस्थान समर्थकों के लंदन स्थित भारतीय उच्चायुक्त में मचाए हंगामे का भारत ने जवाब देना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में भारत ने बुधवार को दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग और उच्चायुक्त के आवास के सामने से बैरिकेड्स, बंकर, पीसीआर वैन सहित सभी बाहरी सुरक्षा हटा दी. हालांकि, इस घटनाक्रम पर उच्चायुक्त के प्रवक्ता ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

बता दें कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस के अभियान छेड़े जाने के साथ ही ब्रिटेन, अमेरिका और आस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायुक्त पर हमले किए थे. रविवार को खालिस्तान समर्थकों ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने नारेबाजी करते हुए तिरंगा को उतारने के साथ खालिस्तान के झंडे को फहराने की कोशिश की थी.

.

Recent Stories