Friday, August 15, 2025

कोरबा में स्वतंत्रता दिवस समारोह: मंत्री लखन लाल देवांगन ने फहराया तिरंगा

कोरबा। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरबा के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में जिला स्तरीय भव्य समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि, छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग व श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया।

समारोह में स्कूली विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिससे समारोह की भव्यता और बढ़ गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के साथ ही जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

स्वतंत्रता दिवस की इस खुशी में सभी ने देशभक्ति के जज्बे को अनुभव किया और समारोह का आनंद लिया।

.

Recent Stories