Sunday, December 7, 2025

IND vs SA : कुलदीप यादव की धमाकेदार गेंदबाजी, SA के बल्लेबाज़ों का संघर्ष जारी

IND vs SA : गुवाहाटी: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन (22 नवंबर 2025) क्रिकेट इतिहास का एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में, जहां भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव की फिरकी ने कमाल दिखाया, वहीं दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष बल्लेबाजों से जुड़ा एक ऐसा आंकड़ा सामने आया जो 149 साल के टेस्ट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था।पहले दिन का खेल समाप्त होने तक, दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 247 रन बनाए हैं।

Vivah Panchami 2025: त्रेता युग में इसी तिथि को हुआ था राम–सीता विवाह, अयोध्या में धूमधाम से निकाली जाती है प्रभु श्रीराम की बारात

 149 साल का ऐतिहासिक अनूठा रिकॉर्ड!

टेस्ट क्रिकेट के 149 साल के लंबे इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक पारी में किसी टीम के शीर्ष चार बल्लेबाजों (Top Four Batters) ने 35 या उससे अधिक रन बनाए हों, लेकिन उनमें से कोई भी 50 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका।

दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष-4 बल्लेबाजों का प्रदर्शन:

बल्लेबाज रन
एडेन मार्करम 38
रेयान रिकेल्टन 35
तेम्बा बावुमा (कप्तान) 41
ट्रिस्टन स्टब्स 49

दक्षिण अफ्रीका को एडेन मार्करम और रेयान रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेकर किसी भी बल्लेबाज को बड़ी पारी खेलने नहीं दी।

 कुलदीप यादव ने चमकाई टीम इंडिया की किस्मत

पहले दिन भारतीय गेंदबाजी की जान रहे कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव, जिन्होंने अपनी फिरकी से प्रोटियाज बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।

  • कुलदीप का कमाल: कुलदीप यादव ने पहले दिन सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स (49 रन) जैसे सेट बल्लेबाज का अहम विकेट लिया, जिससे दक्षिण अफ्रीकी पारी लड़खड़ा गई।

  • अन्य गेंदबाजों का योगदान: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली।

स्टंप्स के समय सेनुरन मुथुसामी (25*) और काइल वेरेने (1*) क्रीज पर मौजूद थे। भारतीय गेंदबाजों की निगाहें अब दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पारी को जल्द समेटने पर टिकी होंगी।

भारत की टीम में हुए बदलाव

नियमित कप्तान शुभमन गिल की अनुपस्थिति में, भारत ऋषभ पंत की अगुआई में उतरा। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए:

  • शुभमन गिल की जगह साई सुदर्शन।

  • अक्षर पटेल की जगह नीतीश कुमार रेड्डी।

.

Recent Stories