Tuesday, December 9, 2025

मेघालय में विधायक एंपरीन लिंगदोह ने कांग्रेस छोड़ी, बोलीं- पार्टी दिशा खो चुकी है

मेघालय के ईस्ट शिलांग से विधायक एंपरीन लिंगदोह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर आज सुबह इस्तीफे की फोटो शेयर की। लिंगदोह ने लिखा- पार्टी ने मुझे बहुत समर्थन दिया। इसके लिए मैं आभारी हूं। हालांकि, पार्टी के अंदर हाल में हुए घटनाक्रमों ने मुझे यकीन दिलाया है कि इसने अपनी दिशा खो दी है। पार्टी और नेतृत्व को इस पर विचार करने की जरूरत है। आत्मनिरीक्षण के सच्चे और ईमानदार प्रयास विफल रहे हैं।

.

Recent Stories