Friday, February 14, 2025

कोरबा में बीजेपी प्रत्याशी ने आधी रात में किया टोटका, पोलिंग बूथ में गंगाजल छिड़ककर जीत की आस! वीडियो वायरल

कोरबा : चुनाव में जीत के लिए अस्वस्त होने नेताओं के द्वारा भी अलग-अलग जगह से अजब गजब टोटके के मामले सुनने को या फिर देखने को मिलते हैं. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भी नगर निगम चुनाव से पहले एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पार्षद प्रत्याशी, अवधराम, कथित तौर पर चुनाव जीतने के लिए टोटका करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे रात के अंधेरे में एक मतदान केंद्र (पोलिंग बूथ) में गंगाजल का छिड़काव करते हुए दिख रहे हैं.

यह घटना नगर निगम के वार्ड क्रमांक 44 की है, जहां से अवधराम भाजपा के प्रत्याशी है. वीडियो में, अवधराम देर रात पोलिंग बूथ पर पहुंचते हैं और कथित तौर पर गंगाजल छिड़कते हैं. जानकारी के अनुसार, यह टोटका उन्होंने प्रयागराज से आए नागा साधुओं के कहने पर किया ताकि उन्हें चुनाव में जीत हासिल हो सके. हालांकि, यह वीडियो मतदान के पहले का है. मतदान होने के पहले रात के वक्त पोलिंग बूथ में गंगाजल छिड़कते अवधराम का वीडियो वायरल हो रहा है. 15 फरवरी को आने वाले परिणामों में साफ हो जाएगा की अवधराम का टोटका उनके लिए कितना लाभकारी होगा.

इस पूरे मामले पर अवधराम की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है. हालांकि, यह अवधराम का निजी मामला है और पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है. यह घटना पोलिंग बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वायरल हो रही है. अब देखना यह होगा कि चुनाव परिणाम आने के बाद अवधराम का यह टोटका उनके लिए सच में काम करता है या फिर नहीं. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद से अवध राम और उनका टोटका चर्चा में है.

.

Related Posts

Comments

Recent Stories