Monday, December 8, 2025

Imran khan : इमरान की बहन का आरोप—आसिम मुनीर नए हिटलर

Imran khan  , इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजनीति एक बार फिर उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद अब उनके परिवार और समर्थकों ने सेना और सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं। इमरान खान के बेटे कासिम खान और उनकी बहन ने दावा किया है कि पाकिस्तान की सेना पूर्व PM को जनता और परिवार से छुपा रही है और उन्हें कठोर “डेथ सेल” में बंद करके रखा गया है।

Indian Economy GDP Growth : यूएस टैरिफ चुनौतियों के बीच भारत की GDP में छलांग, Q2 ग्रोथ 8.2%

कासिम खान ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया से कहा,
“पिछले 6 हफ्तों से उन्हें (इमरान खान) डेथ सेल में अकेले रखा गया है। उनकी बहनों को मिलने से रोका गया, जबकि कोर्ट ने इसकी अनुमति दी थी। न कोई फोन कॉल, न मुलाकात और न उनके जिंदा होने का सबूत… हमारा उनसे कोई संपर्क नहीं है।”

परिवार का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद मुलाकात नहीं कराई जा रही, जिससे इमरान खान की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर गंभीर आशंकाएं बढ़ गई हैं। इमरान खान की बहन ने तो पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि
“आसिम मुनीर नए हिटलर बन गए हैं… भाई से मिलने नहीं दे रहे।”

इन गंभीर आरोपों के बाद पाकिस्तान की आंतरिक राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। इमरान खान की पार्टी PTI पहले ही सेना पर राजनीतिक दखल का आरोप लगाती रही है। पार्टी का कहना है कि जनरल आसिम मुनीर और वर्तमान सरकार सत्ता में बने रहने के लिए इमरान खान को ‘राजनीतिक खतरा’ मानते हैं और उन्हें पूरी तरह से जनता से अलग रखने की रणनीति अपना रहे हैं।

इमरान खान फिलहाल भ्रष्टाचार और राज्य रहस्य लीक करने से जुड़े मामलों में जेल में हैं, लेकिन परिवार और समर्थकों का आरोप है कि उन्हें सामान्य कैदियों की तरह सुविधाएं भी नहीं मिल रहीं।

विशेषज्ञों का कहना है कि यदि इमरान खान को लेकर सच्चाई सामने नहीं आई, तो पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता और बढ़ सकती है। वहीं सेना और सरकार की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

इमरान खान की हालत क्या है? क्या वे सुरक्षित हैं? इन सवालों पर पूरा

.

Recent Stories