कोरबा. सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र के पंप कॉलोनी में क्रिसमस के एक दिन पहले युवती की हत्या का आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. अब तक की जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी घटना को अंजाम देने के लिए फ्लाइट से गुजरात से यहां पहुंचा था. उसकी तलाश के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में जैमको कंपनी में काम करने वाले बुधराम पन्ना की बेटी की हत्या उसके घर पर तब हुई थी जब माता-पिता काम पर चले गए थे और भाई भी किसी काम से बाहर गया था. कुछ घंटे बाद लौटने पर उसे घर पर बहन मृत स्थिति में मिली. कोरबा पुलिस ने इस मामले की जांच अलग-अलग स्तर पर शुरू कराई है. एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि धारा 302 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. साक्ष्य के आधार पर जांच पड़ताल जारी है. अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी फ्लाईट से गुजरात से यहां पहुंचा था.


