Saturday, August 16, 2025

बीजापुर में IED ब्लास्ट..1 जवान घायल:माटवाड़ा-कूटरू सड़क पर माओवादियों ने लगाया था

बीजापुर जिले के माटवाड़ा- कुटरू सड़क पर माओवादियों के लगाए IED की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया। बताया जा रहा है गुरुवार (14 अगस्त) को इंद्रावती एरिया में एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए DRG की टीम बाइक और पिकअप से निकली थी। इस दौरान पुलिस-माओवादियों के बीच फायरिंग भी हुई।

मामला जांगला थाना क्षेत्र का है। घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है। उन्हें भैरमगढ़ CHC में प्राथमिक इलाज के लिए लाया गया। पुलिस पार्टी को निशाना बनाने के मकसद से नक्सलियों ने ब्लास्ट किया है। बैकअप पार्टियां मौके के लिए रवाना हो गई है।

वहीं, थाना पामेड़ के उड़तामल्ला के जंगल में बने माओवादी स्मारक को जवानों ने ध्वस्त कर दिया गया। यहां से बड़ी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए है।

.

Recent Stories