Sunday, December 7, 2025

Hyderabad airport bomb threat : हैदराबाद एयरपोर्ट बम अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियों ने लिया सख्त कदम

Hyderabad airport bomb threat : हैदराबाद: रविवार तड़के हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (RGIA) पर बम धमकी का ईमेल मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट की कस्टमर सपोर्ट आईडी पर सुबह 3 बजे एक ईमेल आया, जिसमें दावा किया गया कि बहरीन से आ रही गल्फ एयर की फ्लाइट GF-274 में बम रखा गया है।

विद्युत नियामक आयोग का बड़ा फैसला: FY 2025-26 में बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं, उपभोक्ताओं को राहत

फ्लाइट डायवर्ट की गई, यात्री सुरक्षित

अलर्ट मिलने के तुरंत बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत फ्लाइट को मुंबई की ओर डायवर्ट कर दिया गया। फ्लाइट में कुल 154 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षा जांचों और सर्च ऑपरेशन के बाद, यह उड़ान सुबह 11:31 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से लैंड हुई।

धमकी पूरी तरह फर्जी

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि बम धमकी का ईमेल पूरी तरह फर्जी था। आरजीआईए आउटपोस्ट के SHO ने कहा, “हमने तुरंत पूरे एयरपोर्ट परिसर की जांच की, लेकिन कहीं भी कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।”

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने धमकी भरा ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान करने और गिरफ्तार करने के लिए जांच शुरू कर दी है। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।

सुरक्षा उपाय

इस घटना ने यह फिर से साबित कर दिया कि हवाई अड्डे पर सुरक्षा सतर्कता अत्यंत महत्वपूर्ण है। एयरपोर्ट प्रोटोकॉल और सुरक्षा टीम की तत्परता के कारण कोई बड़ा हादसा होने से बचा।

.

Recent Stories