Saturday, April 19, 2025

BREAKING : पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग… 17 की जलकर हुई दर्दनाक मौत

गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा जीआईडीसी में पटाखा गोदाम में आग लग गई, आग इतनी भयावह थी कि इस घटना में 17 लोगों की दर्दनाक तरीके से जिंदा जलकर मौत हो गई है। अंदाजा लगाया जा रहा कि आग संभवतः जल तापन बॉयलर विस्फोट के कारण लगी है। वहीं, आग लगने की सूचना पाकर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके अलावा, कई मजदूर अभी घायल बताए जा रहे, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है।

आग पर पाया गया काबू

मामला बनासकांठा के डीसा जीआईडीसी में आतिशबाजी के गोदाम का है, जहां अचानक आज दोपहर में आग लग गई, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारण फैक्ट्री का स्लैब भी टूट कर गिर गया, जिसके कारण बचाव काम में बाधा पैदा हो गई और थोड़ी देर के लिए घटना स्थल पर अफरा-तफरी का महौल बन गया। डीसा तालुका पुलिस सहित प्रशासनिक कर्मियों की एक टीम घटनास्थल पर है।

मिली जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री का नाम दीपक ट्रेडर्स हैं, कंपनी में पटाखे बनाने का काम होता था। फिलहाल मौके से मलबा हटाने का काम जारी है। वहीं, एसडीआरएफ की टीम पहुंची और गोदाम से शवों को निकालना शुरू किया है। जिला कलेक्टर माहिर पटेल मौके पर पहुंचे और खबर आ रही है कि फैक्ट्री मालिक दीपक खूबचंद्र सिंधी अभी फरार हो गए हैं। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

.

Recent Stories