Tuesday, August 12, 2025

भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रैक्टर की टक्कर में एक की जान गई, तीन घायल

रायगढ़।’ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नेशनल हाईवे-49 (NH-49) पर मुरा चौक के पास एक तेज रफ्तार कार की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई, जिससे स्टेट जीएसटी डिपार्टमेंट के क्लर्क की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, स्टेट जीएसटी डिपार्टमेंट, रायगढ़ में क्लर्क के पद पर कार्यरत शिव यादव, रजत मिश्रा, अर्जुन गुप्ता और राजकुमार पैंकरा कार में सवार होकर रायगढ़ से खरसिया की ओर जा रहे थे।

शाम करीब 7:30 बजे, जब उनकी कार एनएच रोड पर मुरा चौक के पास पहुंची, तभी अचानक एक ट्रैक्टर से उनकी गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

.

Recent Stories