Monday, August 18, 2025

राशिफल 05 अप्रैल: इन जातकों के लिए आज का दिन रहेगा भाग्यशाली, मिलेगा रुका हुआ पैसा

05 अप्रैल 2025 का दिन ग्रह-नक्षत्रों की चाल के अनुसार कई राशियों के लिए सकारात्मक परिवर्तन लेकर आया है. आइए जानते हैं आज का राशिफल और किन राशियों को मिलेगी सफलता की सौगात.

मेष (21 मार्च – 19 अप्रैल):
आज का दिन कामकाज को लेकर व्यस्तता भरा रहेगा. मनचाहा परिणाम मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें.

वृषभ (20 अप्रैल – 20 मई):
परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी सावधानी रखें।l.

मिथुन (21 मई – 20 जून):
आज किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. कार्यक्षेत्र में आपकी प्रशंसा होगी. निवेश करने से पहले सोच-विचार करें.

कर्क (21 जून – 22 जुलाई):
भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें. विद्यार्थी वर्ग को सफलता के संकेत मिल रहे हैं. खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी है.

सिंह (23 जुलाई – 22 अगस्त):
धन लाभ के अच्छे योग हैं. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत के लिए समय अनुकूल है.

कन्या (23 अगस्त – 22 सितंबर):
दिन की शुरुआत अच्छी होगी, लेकिन शाम तक थकान हो सकती है. महत्वपूर्ण कार्यों को समय पर पूरा करने की कोशिश करें.

तुला (23 सितंबर – 22 अक्तूबर):
आज रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए तरक्की के संकेत हैं. रिश्तों में विश्वास बनाए रखें.

वृश्चिक (23 अक्तूबर – 21 नवंबर):
पुराने विवाद सुलझ सकते हैं. संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलेगा. मानसिक शांति बनी रहेगी.

धनु (22 नवंबर – 21 दिसंबर):
विदेश से जुड़े कार्यों में सफलता मिल सकती है. नई जिम्मेदारियों का सामना करना पड़ेगा. आत्मविश्वास बनाए रखें.

मकर (22 दिसंबर – 19 जनवरी):
आज का दिन योजनाओं को अमल में लाने के लिए अनुकूल है. दोस्तों का सहयोग मिलेगा. सेहत पर ध्यान दें.

कुंभ (20 जनवरी – 18 फरवरी):
सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. कार्यस्थल पर आपकी क्षमता की सराहना होगी. यात्रा से लाभ मिल सकता है.

मीन (19 फरवरी – 20 मार्च):
धन की स्थिति मजबूत हो सकती है. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. शाम तक कोई शुभ समाचार मिल सकता है.

.

Recent Stories