Monday, December 8, 2025

Honda Activa के इन दोनों वेरिएंट्स की बढ़ी कीमतें, जानें नई प्राइस लिस्ट

नई दिल्ली, होंडा 2व्हीलर इंडिया ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट एक्टिवा (Activa scooter) की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी ने एक्टिवा के दोनों वेरिएंट Activa 6G और Activa 125 की कीमतों में 1000 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की है। आइये जानते हैं अगर अब एक्टिवा की स्कूटर आप बाजार में खरीदने जाते हैं तो कितना भुगतान करना होगा।

एक्टिवा 6 जी रेंज अब 71,432 रुपये से उपलब्ध है। वहीं एक्टिवा 125 की कीमत बढ़कर 74,989 रुपये हो गई है।

एक्टिवा 6जी स्टैंडर्ड – 71,432 रुपये

एक्टिवा 6जी डीलक्स – 73,177 रुपये

एक्टिवा 125 ड्रम: – 74,898 रुपये

एक्टिवा 125 ड्रम अलॉय – 78,657 रुपये

एक्टिवा 125 डिस्क – 82,162 रुपये

एक्टिवा 125 लिमिटेड एडिशन ड्रम- 79,657 रुपये

एक्टिवा 125 लिमिटेड एडिशन डिस्क- 83,162 रुपये

जैसा कि ऊपर आप देख सकते हैं होंडा ने अपने इन मॉडलों पर 1000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि, कंपनी ने इन स्कूटरों में कीमत बढ़ोतरी के अलावा कोई बदलाव नहीं किया है। एक्टिवा 6जी अभी भी छह रंगों में उपलब्ध है। वहीं स्टैंडर्ड एक्टिवा 125 पांच कलर ऑप्शन के साथ आता है, सीमित संस्करण मॉडल दो पेंट ऑप्शन में उपलब्ध है।

.

Recent Stories