Tuesday, August 12, 2025

HOD की शर्मनाक करतूत : इंटरव्यू में स्टाफ नर्स से अश्लील बातें और छेड़छाड़ का आरोप, डॉ ने कहां- GF बनो नहीं तो…नौकरी से निकाल दूंगा

रायपुर। रायपुर के डीकेएस अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर और डायलिसिस विभाग के एचओडी को छेड़छाड़ मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार डॉ. का नाम विकास सिंह बताया जा रहा है। स्टाफ नर्स ने छेड़छाड़ का आरोप लगाकर डॉक्टर के खिलाफ गोलबाजार थाने में शिकायत की थी। मिली जानाकारी के मुताबिक, अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ नौकरी के इंटरव्यू से अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है। नर्स ने बताया कि आरोपी डॉक्टर ने बात नहीं मानने पर टर्मिनेट कर नौकरी से निकालने की धमकी दे रहा था। डॉक्टर ने दबाव पूर्वक अश्लील बातचीत की। इसके साथ ही नर्सिंग स्टाफ से गर्लफ्रेंड बनने से लेकर तमाम अश्लील बात करने लगा। जिसके बाद नर्स ने मामले की शिकायत गोलबाजार थाना पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

.

Recent Stories