Monday, December 8, 2025

हरमनप्रीत ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, इस मामले में भारतीय महिला टीम की कप्तान निकली आगे

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के तहत शनिवार को खेला गया भारत और इंग्लैंड का मैच हरमनप्रीत कौर के लिए बहुत खास रहा. यह भारत के लिए हरमनप्रीत का 149वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था. टीम इंडिया को भले ही इस मैच में इंग्लैंड के हाथों 11 रनों की हार झेलनी पड़ी हो लेकिन हरमनप्रीत ने इस मैच में उतरते ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह भारत के लिए महिला और पुरुष दोनों वर्गों में सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं.बता दें कि, इस मैच से पहले हरमनप्रीत और पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम संयुक्त 148-148 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत अब सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने रोहित को पीछे छोड़ा. अब उनके नाम कुल 149 मैच हो गए हैं.33 वर्षीय दाएं हाथ की बैटर हरमनप्रीत महिला और पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इस सूची में उनके और रोहित शर्मा के अलावा न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स और इंग्लैंड की डैनी वायट ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 140 से अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है. बेट्स ने अब तक अपने करियर में 142 जबकि वायट 141 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है.

.

Recent Stories