रायपुर। लोगों की जबरन अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. आरोपियों में एक महिला के साथ एक न्यूज चैनल का कोआर्डिनेटर और एक कैमरामैन भी शामिल हैं. आरोपियों ने इस तरह की चार घटनाओं को अंजाम दिया है.
संजय नगर झण्डा चौक निवासी प्रार्थी ने टिकरापारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने मकान को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था. इस संबंध में उसकी संजय नगर, टिकरापारा निवासी सुल्तान अंसारी से बात हुई थी, जिस पर उसने दो व्यक्तियों का मोबाइल नंबर दिया था. प्रार्थी के उनसे मोबाइल पर संपर्क किए जाने पर एक महिला मकान देखने के लिए आई और जाते समय मकान खरीदने के लिए ग्राहक को भेजने की बात कहकर चली गई.
प्रार्थी के अनुसार, 8 दिसंबर 22 को उसका मकान को देखने एक लड़की आई. लड़की को बैठने के लिये बोलकर वह बाथरूम चला गया. जब बाथरूम से वापस आया तो देखा कि लड़की ने अपने शरीर से पूरे कपड़े उतार दिए थे. इसी दौरान दो लड़के उसके घर में प्रवेश कर उसे डरा-धमकाकर उसका कपड़ा उतरवाकर मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगे. इसके बाद दोनों लड़के पुलिस वालों के आने की बात कहते हुए मामले को रफा-दफा करने पैसों की मांग करने लगे.


