Sunday, February 23, 2025

गुरु रंधावा अस्पताल में भर्ती, बुरी तरह हुए घायल, तस्वीर देख फैंस नहीं कर पा रहे विश्वास

मशहूर सिंगर गुरु रंधावा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, सोशल मीडिया पर अस्पताल के बिस्तर से उन्होंने अपनी परेशान कर देने वाली तस्वीर पोस्ट कर यह खबर दी है। इस तस्वीर को देखने के बाद से उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है। रविवार, 23 फरवरी को सिंगर ने अस्पताल से अपनी लेटेस्ट शॉकिंग फोटो शेयर करते हुए हेल्थ अपडेट दी है। साथ ही उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने के पीछे की असली वजह भी बताई है। उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म ‘शौंकी सरदार’ के लिए एक्शन सीन शूट करने के दौरान वे घायल हो गए और उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

गुरु रंधावा ने अस्पताल से शेयर की शॉकिंग तस्वीर

गुरु रंधावा हाल ही में अपनी पंजाबी फिल्म ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें बब्बू मान, निमृत कौर अहलूवालिया और गुग्गू गिल भी हैं। हालांकि, एक एक्शन सीक्वेंस करते समय वे घायल हो गए। इंस्टाग्राम पर गुरु रंधावा ने अस्पताल से अपनी दर्दनाक और हैरान कर देने वाली तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने प्रशंसकों को अपनी चोट के बारे में बताया है। गुरु ने लिखा, ‘मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है। शौंकी सरदार फिल्म के सेट से एक याद मिल गई। बहुत मुश्किल है… लेकिन अपने दर्शकों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।’ फोटो में सिंगर अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए, दर्द में होने के बावजूद कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि उन्होंने गर्दन पर सर्वाइकल कॉलर पहना हुआ था। उनके गले और सिर में गंभीर चोट आई है।

गुरु की तस्वीर देख फैंस-सेलेब्स हुए परेशान 

इस खबर पर रिएक्ट करते हुए मृणाल ठाकुर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्या हुआ।’ दूसरी ओर, ओरी ने लिखा, ‘ओ नो। जल्दी ठीक हो जाओ मेरे भाई।’ सिंगर मीका सिंह ने भी परेशान होते हुए लिखा, ‘गेट वेल सून।’ उनके प्रशंसकों ने भी कमेंट सेक्शन में एक्टर-सिंगर के जल्दी ठीक होने की कामना की। एक प्रशंसक ने लिखा, ‘जल्दी ठीक हो जाओ चैंप।’ दूसरे ने लिखा, ‘सब ठीक होगा पाजी।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं ये पोस्ट नहीं देख सकता, लव यू पाजी विश्वास नहीं हो रहा है कि आप इस हालत में हो।’

.

Related Posts

Comments

Recent Stories