Thursday, September 19, 2024

ईरान-पाक बॉर्डर के पास 9 पाकिस्तानियों की हत्या:बंदूकधारी ईरान के नागरिक

ईरान तीसरा देश है, जिसने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की। ईरान से पहले अमेरिका ने 2011 और भारत ने सितंबर 2016 में पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। - फाइल फोटोईरान-पाकिस्तान बॉर्डर के पास बंदूकधारियों ने 9 पाकिस्तानियों की गोली मारकर हत्या कर दी। ईरान में पाकिस्तान के राजदूत मुदस्सिर टीपू ने इसकी पुष्टि की है।

वहीं, ईरान के मीडिया मेहर न्यूज ने बताया कि हमलावर ईरानी थे। रिपोर्ट में कहा गया कि शनिवार को ईरानी हमलावरों ने सरवन शहर के सिरकन इलाके में एक घर के अंदर 9 लोगों की हत्या कर दी। फिलहाल किसी संगठन ने इस मामले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

यह घटना ईरान की तरफ से पाकिस्तान पर किए गए हमले के 12 दिन बाद हुई है। दरअसल, 16 जनवरी की रात पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ईरान ने मिसाइल और ड्रोन्स से हमला किया था। अगले ही दिन जवाब में पाकिस्तान ने ईरान में 48 किमी अंदर की एयरस्ट्राइक की थी। यह हमला सरवन शहर में हुआ था।

पाकिस्तान के पत्रकार गुलाम अब्बास शाह ने मारे गए पाकिस्तानियों की यह तस्वीर शेयर की है।
पाकिस्तान के पत्रकार गुलाम अब्बास शाह ने मारे गए पाकिस्तानियों की यह तस्वीर शेयर की है।

मारे गए 9 लोग मजदूर थे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारे गए सभी पाकिस्तानी पंजाब और सिंध प्रांत के रहने वाले थे। वो एक ऑटो रिपेयर शॉप में काम करते थे। हमले में 3 लोगों के घायल होने की भी खबर है। वहीं, पाकिस्तान के राजदूत मुदस्सिर टीपू इस घटना पर कहा- ईरान में 9 पाकिस्तानियों की मौत से हैरान हूं। काउंसिल जाहिदान घटनास्थल पर रवाना हो चुके हैं। हम चाहते हैं कि ईरान जांच में हमारा सहयोग करे।

मैप में देखें 9 पाकिस्तानियों पर कहां हमला हुआ…

.

Related Posts

Comments

Recent Stories