मोरबी। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गुजरात से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गुजरात के मोरबी जिले के रहने वाले एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसे पढ़ाई के लिए रूस बुलाया गया, लेकिन बाद में झूठे ड्रग्स केस में फंसाकर रूसी सेना में जबरन भर्ती कर दिया गया। यूक्रेन में पकड़े जाने के बाद युवक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील की है।
वीडियो में युवक ने अपनी पहचान साहिल मोहम्मद हुसैन के रूप में बताई है। साहिल ने कहा कि वह वर्ष 2024 में छात्र वीज़ा पर रूस पढ़ाई के लिए गया था। पढ़ाई के साथ-साथ वह एक कूरियर कंपनी में पार्ट-टाइम काम भी कर रहा था। इसी दौरान उसे कथित रूप से झूठे ड्रग्स मामले में फंसाया गया और दबाव बनाकर रूसी सेना में शामिल कर दिया गया।
Chhattisgarh High Court : मुस्लिम महिला को राहत, हाईकोर्ट ने तलाक आदेश को ठहराया सही
यूक्रेन में कैद साहिल ने भावुक संदेश में कहा, “मैं बहुत निराश हूं। मुझे नहीं पता आगे क्या होगा। लेकिन जो भी युवा रूस आने की सोच रहे हैं, उनसे मेरी अपील है कि बेहद सावधान रहें।” उसने भारत सरकार से जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर उसे सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगाई है।
यह मामला सामने आने के बाद युवक के परिवार में चिंता का माहौल है। परिजन केंद्र सरकार से राजनयिक स्तर पर प्रयास तेज करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, इस घटना ने विदेश जाकर पढ़ाई या काम करने वाले युवाओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


