Tuesday, December 9, 2025

गोवा नाइट क्लब में लगी भीषण आग के बाद सरकार का एक्शन: CM प्रमोद सावंत ने क्लब को गिराने का आदेश दिया

नई दिल्ली। गोवा के नाइट क्लब में लगी भीषण आग के बाद राज्य सरकार ने कड़े कदम उठाते हुए नाइट क्लब को जमींदोज (ध्वस्त) करने का आदेश जारी कर दिया है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि अवैध निर्माण और सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ यह कड़ा कदम आवश्यक है।

रोमिया लेन बीच क्लब पर बुलडोजर कार्रवाई तय

प्रशासन जल्द ही लूथरा ब्रदर्स के रोमिया लेन बीच क्लब पर बुलडोजर चला सकता है। बताया जा रहा है कि यह क्लब कई नियमों और सुरक्षा मानकों का उल्लंघन कर बना था, जिससे आग की भयावह घटना हुई।

Poultry Farm Operator Murdered : पोल्ट्री फार्म संचालक की बेरहमी से हत्या, पत्थर बांधकर तालाब में फेंका, प्रेम प्रसंग में वारदात की आशंका

दोनों मालिक इंटरपोल की रेड नोटिस लिस्ट में शामिल

भीषण आग की घटना के बाद क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा दिल्ली के रास्ते थाईलैंड भाग गए थे।
बीते दिन गोवा पुलिस ने दोनों के खिलाफ इंटरपोल नोटिस जारी किया है, जिससे अब दोनों का नाम इंटरपोल की लिस्ट में शामिल हो चुका है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपियों को भारत वापस लाने की प्रक्रिया जारी है और जल्द उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद है।

सरकार का कड़ा संदेश

CM प्रमोद सावंत ने आग की घटना को गंभीर लापरवाही बताते हुए कहा कि—

  • राज्य में अवैध नाइट क्लब

  • बिना अनुमति के निर्माण

  • और सुरक्षा मानकों की अनदेखी

को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अग्निकांड ने खड़े किए कई सवाल

गोवा के पर्यटक क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहे अवैध क्लबों और सुरक्षा प्रबंधन की स्थिति पर यह घटना बड़ा सवाल खड़ा करती है। सरकार ने स्पष्ट कहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

.

Recent Stories