रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर और उरकुरा के बीच आज एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे के चलते रेलवे ट्रैक पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम और आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और मरम्मत कार्य में जुट गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिसके चलते अप और डाउन रूट की कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि अमृतसर से बिलासपुर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस उरकुरा स्टेशन के पास लंबे समय से खड़ी हुई हैं।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य तेजी से किया जा रहा है और जल्द ही रूट को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे के कारण कई ट्रेनों का समय बिगड़ गया है और यात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है।