Thursday, September 19, 2024

PhonePe यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब विदेश में भी कर सकेंगे PhonePe से ट्रांजेक्शन

भारत के सबसे बड़े डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म PhonePe ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है. PhonePe ने UPI इंटरनेशनल के तहत सीमा पार UPI भुगतान के लिए सपोर्ट शुरू किया है. एक इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट ने बताया कि ऐप के यूजर्स अब संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, मॉरीशस, नेपाल और भूटान में मर्चेंट आउटलेट्स पर भुगतान करने के लिए अपने भारतीय बैंक खातों का उपयोग कर सकते हैं.

PhonePe पहला ऐसा डिजिटल पेमेंट ऐप बन गया है, जिसमें यूपीआई के जरिए यूजर्स अब इंटरनेशनल पेमेंट्स भी कर सकेंगे. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने ऐसी सर्विस का ऐलान किया है, जिसके शुरू होने के बाद यूजर्स फॉरेन मर्चेंट्स के पास यूपीआई के माध्यम से पेमेंट कर सकेंगे. यह वैसे ही काम करेगा जैसे इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट की जाती है.

फोनपे इस्तेमाल करने वाला यूजर ऐप में यूपीआई इंटरनेशनल के लिए यूपीआई से लिंक गिए गए बैंक अकाउंट को सक्रिय कर सकता है. UPI International सर्विस को आने वाले समय में अन्य देशों में भी जारी किए जाने की उम्मीद है. अब इस सुविधा के आने के बाद विदेश में पैमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड या फिर forex कार्ड की जरूरत नहीं होगी.

.

Related Posts

Comments

Recent Stories