भरतपुर। जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर की ओर से जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सराहनीय पहल की गई है। इसी कड़ी में तीन चरणों में रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
यह रोजगार मेला 22 दिसंबर 2025, सोमवार को जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में आयोजित होगा। इसके बाद 23 दिसंबर 2025, मंगलवार को जनपद पंचायत खड़गवां और 24 दिसंबर 2025, बुधवार को जनपद पंचायत भरतपुर में प्लेसमेंट कैम्प लगाया जाएगा।
Ravindra Jadeja Clean Chit : रिवाबा जडेजा ने टीम इंडिया खिलाड़ियों पर उठाए सवाल, पति को दी क्लीन चिट
जानकारी के अनुसार, इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों और प्रतिष्ठानों द्वारा कुल 374 रिक्त पदों के लिए मांग प्राप्त हुई है। इन पदों पर शैक्षणिक योग्यता और अन्य आवश्यक मापदंडों के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
रोजगार कार्यालय ने जिले के इच्छुक युवाओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्लेसमेंट कैम्प में पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाएं। यह आयोजन जिले के युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


