Wednesday, August 6, 2025

गैस सिलेंडर ब्लास्ट से चाय दुकान में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप

कवर्धा। शहर के लोहारा रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास बुधवार तड़के सुबह करीब 5 बजे एक चाय दुकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

ब्लास्ट के बाद दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे धुएं का गुबार दूर तक दिखाई देने लगा। तेज धमाके से पूरी कॉलोनी दहल उठी और लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं है, लेकिन दुकान का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।

.

Recent Stories