Sunday, August 10, 2025

दोस्त ने मोबाइल मांगा, नहीं दिया तो चाकू घोंपकर मर्डर:दोनों दोस्त साथ में जल चढ़ाने बाबाधाम गए थे

बिलासपुर।’ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दोस्त ने अपने ही साथी के सीने में चाकू घोंपकर उसे मार डाला। दोनों दोस्तों के बीच मोबाइल को लेकर विवाद था। शुक्रवार (8 अगस्त) को गणेश रजक ने अपने दोस्त दीपक से मोबाइल मांगा, देने से मना करने पर गणेश ने बीच बाजार में उसकी जान ले ली। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

रक्षाबंधन पर्व से पहले ये वारदात थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई। हमले के बाद दीपक साहू (22) खून से लतपथ सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। कुछ दिन पहले दोनों दोस्त कांवड़ यात्रा में जल चढ़ाने एक साथ झारखंड के बैद्यनाथ धाम गए थे। वहीं से विवाद शुरू हुआ था। दीपक के मोबाइल को गणेश रख लिया था।

.

Recent Stories