Tuesday, December 9, 2025

खुद को मुसीबत में बताकर महिलाओं से ठगी, मकान बेचने के नाम पर भी लाखों की धोखाधड़ी

धरसीवां. उरला पुलिस ने एक ऐसी महिला ठग और उसके पति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो क्षेत्र की कई गृहणियों से खुद को मुसीबत में बताकर ठगी कर फरार थे. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब इस ठग महिला के सुजाता राव व उसके पति के लल्लन राव ने छबिराम वर्मा को अपना मकान बेचने के नाम पर उनसे 21 लाख 40 हजार रुपए लिया और उसे गुमराह करता रहा.

लंबे समय तक जब छबिराम वर्मा को ये ठग महिला व उसके पति गुमराह किए तब उन्हें उनके साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ और उन्होंने उरला पुलिस थाने में शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर कडी मशक्कत के बाद आरोपी महिला ठग और उसके पति को गिरफ्तार किया. इस ठग महिला ने उरला, बीरगांव में दर्जनों महिलाओं से खुद को भारी मुसीबत में बताकर हजारों रुपए लिए हैं.

आरोपी महिला ठग ने महिला समूह बनाकर भी गृहणियों के साथ धोखाधड़ी की है. फिलहाल पुलिस ने इस ठग महिला व उसके पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. ठगी की शिकार गृहणियां भी उरला थाने में अपनी आपबीती बताने पहुंची

.

Recent Stories