ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर जेल से बाहर आ गए हैं। दोनों ने बाहर आते ही बेटे को गले लगाया। दंपती को कल, यानी सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने लोन फ्रॉड मामले में जमानत दी थी। कोर्ट ने कहा था कि दोनों की गिरफ्तारी कानून के अनुसार नहीं थी। दोनों ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। दोनों को 23 दिसंबर को गिरफ्तार किया था।


