रायपुर : राज्य सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने के लिए वन विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों (IAS-IPS) के बाद अब वन विभाग में भारतीय वन सेवा (IFS) और राज्य वन सेवा के अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। इस फेरबदल में कई जिलों के वन मंडलाधिकारी (DFO) बदले गए हैं, जिसका उद्देश्य वन संरक्षण, वन्यजीव प्रबंधन, और पर्यावरणीय योजनाओं को और प्रभावी बनाना है।