Monday, December 8, 2025

कोहरे का कहर: सरगुजा संभाग सड़क हादसों से दहल उठा उत्तर छत्तीसगढ़.. दो की दर्दनाक मौत

सूरजपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग NH-43 में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां दो ट्रक आपस में भिड़ गए। इस भीषण भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृतकों के शव ट्रक में फंस गए। उन्हें बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद से रेस्क्यू अभियान जारी है।

कोहरे की वजह से हादसे की आशंका

हादसे के पीछे कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने को संभावित कारण माना जा रहा है। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। यह पूरी घटना कोतवाली थाने के कमलपुर इलाके में हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

लखनपुर में भी एक की मौत

इसी तरह अंबिकापुर जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को एक और सड़क हादसे की खबर सामने आई। नवापारा अंमगसी मोड़ के पास एक खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई, जिससे बाइक सवार ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त में जुटी है। यह हादसा सुबह के समय हुआ, जिससे स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

.

Recent Stories