Thursday, February 13, 2025

मेकाहारा अस्पताल में पहली बाईपास सर्जरी:72 साल के हार्ट पेशेंट को मिली नई जिंदगी

रायपुर।’ के अंबेडकर अस्पताल में हार्ट की पहली कोरोनरी बाईपास सर्जरी की गई है। इससे पहले ओपन हार्ट सर्जरी से ही इलाज होता था, लेकिन अब मरीजों को कोरोनरी बाईपास सर्जरी (CABG) से इलाज की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है।

मेकाहारा में यह पहली सर्जरी 72 साल के मरीज की हुई है। हार्ट की बाईपास सर्जरी के लिए मरीज अब तक बड़े निजी अस्पतालों के ही भरोसे थे, लेकिन अब सरकारी अस्पताल में भी ये सर्जरी हो सकेगी।

.

Related Posts

Comments

Recent Stories