पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मासूम पर्यटकों को धर्म पूछने के बाद गोलियों से छलनी कर दिया। इस खूंखार हमले में 26 लोग मारे गए हैं। इसके जवाब में भारत ने कड़ा ऐक्शन लिया तो पाकिस्तान बौखला गया है। भारत ने सिंधु जल समझौते को रोकने समेत 5 बड़े ऐक्शन लिए हैं और अब उसके जवाब में पाकिस्तान ने भी कुछ कदम उठाने का ऐलान किया है।
पाकिस्तान की सुरक्षा समिति की गुरुवार को मीटिंग थी। इस मीटिंग में फैसला लिया गया है कि भारत के साथ सभी तरह के कारोबार को बंद किया जाएगा। इसके अलावा भारत के भी ऐसे राजनयिकों को वापस भेजा जाएगा, जो सैन्य सलाहकार के तौर पर इस्लामाबाद में तैनात थे।


