Monday, July 28, 2025

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 9 लोगों पर MP में FIR: हिंदू महासभा की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया केस

ग्वालियर। श्रीरामचरित मानस पर विवादित बयान देने वाले समाजवदी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (SP leader Swami Prasad Maurya) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। ग्वालियर में स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 9 लोगों के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने मुकदमा दर्ज किया है। लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाए आहत करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने जैसे आरोपों पर एफआईआर दर्ज की गई है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने हिंदू महासभा की शिकायत पर इन सभी के खिलाफ धारा 153A और 295 के तहत केस दर्ज किया है।

बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा रामचरितमानस को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया गया था। साथ ही लखनऊ में कुछ लोगों ने रामचरितमानस की प्रतियां फाड़कर जलाई थी। इसको लेकर हिंदू महासभा उग्र हो गई है। कल हिंदू महासभा ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर खून से पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के सीएम को भेजा था। आज ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी को कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए सपा नेता सहित नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

.

Recent Stories