Friday, August 8, 2025

जेल में जबरन घुसने पर शोएब ढेबर के खिलाफ एफआईआर, 3 महीने के लिए मुलाकात पर बैन

रायपुर।’ पूर्व महापौर एजाज ढेबर के भतीजे और शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर पर अब कानूनी शिकंजा कस गया है। रायपुर पुलिस ने उनके खिलाफ गंज थाने में एफआईआर दर्ज की है।

शोएब पर जेल परिसर के मुलाकात कक्ष में बिना अनुमति जबरन प्रवेश, जेल कर्मचारियों से बदसलूकी और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है। यह घटना बुधवार, 6 अगस्त की है, जब शोएब अधिवक्ता मुलाकात के समय जेल अधिकारियों की रोक के बावजूद मुलाकात कक्ष में घुस गए थे।

रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई और जेल संचालन में व्यवधान आया। मामले की जांच उप जेल अधीक्षक एम.एन. प्रधान को सौंपी गई थी, जिसमें यह पुष्टि हुई कि शोएब ने जेल नियमावली के नियम 690 का उल्लंघन किया है।

आधार पर, जेल प्रशासन ने उन्हें तीन माह तक सभी प्रकार की मुलाकातों से प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही अब पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

.

Recent Stories