Monday, July 28, 2025

दो बाइकों की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, हादसे में 2 की मौत, देखें लाइव VIDEO

प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक भीषण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां दो बाइकों में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. सुपर स्प्लेंडर और अपाचे बाइक सवार में भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद अपाचे बाइक में भीषण आग लग गई. घटना में मौके पर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर बाइक में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. जबकि अन्य दो लोगों के घायल होने की भी खबर है.दरअसल, पूरी घटना कंधई थाना क्षेत्र के कठार गांव के मोड़ के पास की है. जहां दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इस टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई. आग लगने से बाइक धू-धू कर जलने लगी. जिससे कंधई थाना इलाके के इटवा एवं जाफरपुर गांव के दो युवकों की मौत हो गई. घटना रात 8 बजे के करीब की है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने दोनों को शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

.

Recent Stories