Festival Special Train बिलासपुर, 13 अक्टूबर 2025 | दीपावली, दुर्गा पूजा, छठ जैसे बड़े त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने यात्रियों की सुविधा हेतु फेस्टिवल और पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। इन ट्रेनों का उद्देश्य यात्रियों को सुगम, सुरक्षित और कंफर्म सीट के साथ यात्रा का अवसर देना है।
Pastor Ban: आस्था नहीं, पहचान की लड़ाई, ग्रामीण बोले- संस्कृति से समझौता नहीं
रेलवे ने यात्रियों को “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर कंफर्म बर्थ देने की व्यवस्था की है, जिससे यात्रा के दौरान अनिश्चितता समाप्त हो और टिकट बुकिंग में आसानी हो।
प्रमुख ट्रेन रूट्स और विवरण
-
बिलासपुर–यलहंका (बेंगलुरु) पूजा स्पेशल (08261/08262)
– अवधि: 9 सितंबर से 18 नवंबर 2025 (22 फेरे)
– 08261: मंगलवार को बिलासपुर → यलहंका
– 08262: बुधवार को यलहंका → बिलासपुर
– श्रेणियाँ: AC-III, AC-III इकॉनमी, स्लीपर
– मुख्य ठहराव: बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया
– जानकारी: ट्रेन 08261/08262 की जानकारी इंडिया रेल इंफो में उपलब्ध है India Rail Info -
(अन्य स्पेशल ट्रेन रूट्स की जानकारी स्थानीय रेलवे घोषणा अनुसार जारी)
यात्रियों के लिए सुझाव
-
ट्रेनों की जानकारी व टिकट बुकिंग के लिए रेलवे की IRCTC वेबसाइट या रेलवे ऐप का उपयोग करें।
-
आरक्षित सीटें जल्द भर सकती हैं, इसलिए अग्रिम बुकिंग कराना सुनिश्चित करें।
-
यात्रा के दौरान कोविड/सुरक्षा नियमों का पालन करें।
-


