कोरबा के हरदी बाजार पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम उतरदा रेलडबरी में एक चोरी की घटना सामने आई है। बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे भागबली पटेल की किराना दुकान पर कुंजमती पटेल अकेली थी। इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल से दुकान के पास आए।
शिबू सोरेन के निधन पर क्या बोले PM मोदी? सीएम हेमंत सोरेन को किया कॉल
उनमें से एक सूट-बूट और काला चश्मा पहने युवक ग्राहक बनकर दुकान में घुसा। उसने गुटखा मांगा। जैसे ही कुंजमती ने गुटखा देने के लिए हाथ बढ़ाया, युवक ने उनके गले से सोने का लॉकेट झपट लिया और तेजी से हरदी बाजार की ओर भाग निकला।
घटना की सूचना मिलते ही हरदी बाजार पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। पीड़ितों ने घटना की जानकारी पुलिस को दो घंटे बाद दी और चोरों का सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा।