रंगारेड्डी: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के शाद नगर चौरस्ते में आज सुबह एक भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में पिता और बेटी दोनों की मौत हो गई। शाद नगर चौक में एक टैंकर लॉरी ने लापरवाही से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मछेंदर और उनकी बेटी मैत्री की मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला?
इस घटना में मछेंदर की तो तुरंत मौत हो गई लेकिन मैत्री टायर के नीचे फंस गई। वो कुछ देर कराहते हुए मदद की गुहार लगाती रही। फिर उसने अपने फोन को वहां मौजूद तैयब नाम के व्यक्ति को दिया और अपने परिवार वालों को फोन करने की गुहार लगाई। इसे सुनकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।
तैयब मैत्री के फोन से घर वालों को फोन करने ही वाला था लेकिन तभी मैत्री के दोस्त का फोन आया और उसके सहारे उसके घर वालों को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद कुछ देर में मैत्री ने भी दम तोड़ दिया।
लॉरी चालक को शाद नगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में शाद नगर सीआई विजय कुमार ने बताया कि पिता और बेटी दोनों की मौत हो गई है और चालक पुलिस की हिरासत में है। उन्होंने बताया कि मछेंदर, बीटेक में पढ़ रही अपनी बेटी मैत्री को शंषाबाद वर्धमान कॉलेज में छोड़ने के लिए बस स्टॉप आ रहा था, तभी यह हादसा हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।
गौरतलब है कि देश में हर दिन रोड एक्सीडेंट में सैकड़ों लोगों की मौत हो जाती है, उसके बाद भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आते और यातायात के नियमों का पालन नहीं करते। इसका खामियाजा लोगों को अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ता है। ऐसे में रोड पर चलते समय अलर्ट रहें और यातायात के नियमों का पूरी तरह पालन करें।