Monday, July 28, 2025

धमकी भरा फ़ोन आने से दहशत में आया परिवार, ट्रांसपोर्टर के बेटे की सुपारी

कोरबा . कोरबा शहर में एक ट्रांसपोर्टर और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भरा सुबह-सुबह आए एक फोन कॉल ने पूरे परिवार को दहशत में डाल दिया है।
जानकारी के अनुसार कोरबा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत इतवारी बाजार निवासी कृपाल सिंह को 18 फरवरी की सुबह 10.31 बजे मोबाइल नंबर +91 62095-83540 से फोन कर गाली-गलौच करते हुए उसे व पुत्र गुरमित सिंह उर्फ गोल्डी को जान से मारने की धमकी दी गई। फोन करने वाले ने कहा कि गोल्डी को भी मारेंगे, हमें सुपारी मिली है। सुपारी का पैसा दे दो तो तुम्हारे बेटे को नहीं मारेंगे। इस तरह की धमकी से भयभीत कृपाल सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दिया है। कोतवाली पुलिस ने धारा 386, 507 भादवि का मुकदमा अज्ञात आरोपी पर दर्ज कर लिया है।

.

Recent Stories