Monday, December 8, 2025

फर्जी पुलिस : युवक पुलिसकर्मी बन कर रहा था अवैध वसूली, महिला से की बदतमीजी, आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार. जिले में फर्जी पुलिस वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी कमल बंजारे पुलिस वाला बनकर अवैध शराब बेचने के नाम पर महिला से रूपये की मांग करता था. यह मामल लवन थाना क्षेत्र का है.जानकारी के अनुसार, पीड़िता महिला सुशीला टंडन ने थाने में शिकायत दर्ज कराया की वह घर में थी तभी सुबह एक व्यक्ति उसके घर अंदर आया. उसने अपने आपको लवन थाने का पुलिस वाला बताया और महिला से कहा कि तुम शराब बेचती हो यह कहकर 2000 रुपये मांगने लगा. जिसके बाद महिला ने कहा कि हम लोग शराब नहीं बेचते हैं, कहां से पैसा देंगे. इतना कहने पर वह मां बहन की गंदी-गंदी गाली देने लगा और जान से मारने की धमकी दिया. जिसके बाद उस पुलिस वाले को घरवालों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया.

.

Recent Stories