रायपुर. झीरम की घटना को लेकर दिए गए सीएम भूपेश बघेल के बयान पर बीजेपी ने तंज कसा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, झीरम का सच मुख्यमंत्री की जेब से नहीं निकल रहा है. साक्ष्य जेब में होने का दावा करते थे वो, नहीं निकल रहा है. झीरम के नाम पर भूपेश बघेल को अपना स्टैंड साफ करना चाहिए. अरुण साव ने आगे कहा कि प्रदेश में विकास के काम नहीं हो पा रहे हैं. लोग परेशान हैं. कांग्रेस के विधायक और मंत्री जनता का सामना नहीं कर पा रहे हैं.वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि जब माओवादी इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे थे, तब मोटरसाइकिल में कौन था? जो आज सरकार में मंत्री भी हैं, वो मोटरसाइकिल से कैसे भागा? सरकार इस बात को सार्वजनिक करे. ये अनेक अंदेशों को जन्म देता है. पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी, उसकी रिपोर्ट आ गई क्या?इस मामले पर पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए सरकार को घेरा. उन्होंने लिखा कि झीरम घटना सिर्फ आपके (सीएम भूपेश) लिए नहीं हमारे लिए भी भावनात्मक है. दिवंगत नेता हमारे भी मित्र थे. इस मामले में राजनीति आप कर रहे हैं, भाजपा नहीं. रही बात सवाल की तो इस घटना को लेकर हमारे मन में, आम जनता के मन में भी ढेरों सवाल उठते हैं. जिसका जवाब हमे भी आपसे चाहिए. आपने कहा कि नक्सलियों ने पूछ पूछ कर गोली मारी है. आप यह क्यों नहीं बताते कि नाम पूछकर जिसको छोड़ा गया आज वो आपके मंत्रिमंडल का प्रमुख सहयोगी है.


