इंग्लिश गेंदबाज भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय पेसर मोहम्मद शमी के वीडियो देखकर ‘सीम’ का इस्तेमाल सीख रहे हैं। ओली रॉबिंसन ने कहा- ‘मैं सच में मोहम्मद शमी की तरह सीधी सीम से गेंदबाजी करने की प्रैक्टिस कर रहा हूं। शमी भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है।’
30 साल के तेज गेंदबाज रॉबिंसन भारतीय दौरे पर आ रही इंग्लिश टीम का हिस्सा हैं। यह टीम इन दिनों अबुधाबी में भारत जैसी पिचों पर प्रैक्टिस कर रही है और वह पहले टेस्ट मैच के लिए 21 जनवरी को हैदराबाद पहुंचेगी। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू हो रही है और पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा।


