Wednesday, July 30, 2025

सुकमा में मुठभेड़ शुरू, हार्डकोर नक्सलियों को जवानों ने घेरा

सुकमा: सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि हार्डकोर नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना में जवान निकले हुए थे। DRG, CRPF और STF के जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। सुबह से ही गोलीबारी जारी है। नक्सलियों को नुकसान होने की भी खबर है।

दरअसल, बस्तर में 28 जुलाई से नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शुरू हो गया है जो 3 अगस्त तक चलेगा। नक्सलियों के इस शहीदी सप्ताह में बस्तर में पुलिस फोर्स अलर्ट है। सभी जिलों में जवानों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया है। सुकमा में ऑपरेशन पर निकले जवानों की 29 जुलाई की सुबह मुठभेड़ हो गई।

.

Recent Stories