बीजापुर. छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक महिला DVC कमांडर समेत दो नक्सली ढेर हुए हैं. मुठभेड़ अब भी जारी है. बताया जा रहा कि यह मुठभेड़ नेशनल पार्क एरिया के टेकामेटा इलाके में हुई है.
सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र की सी- 60 कमांडो और बीजापुर के DRG की टीम संयुक्त ऑपरेशन चला रही है. मुठभेड़ अब भी जारी है. घटना स्थल से मारे गए नक्सलियों के शव के साथ 2 एसएलआर, 1 नग मस्केट बरामद किया गया है. सर्चिंग के दौरान टेकमेटा के जंगलों से 01 घायल माओवादी को भी पकड़ा गया है. बीजापुर पुलिस ने इस घटना की आधिकारिक पुष्टि की है.


