Sunday, April 20, 2025

CG : सब्जी बाड़ी को हाथियों ने किया चौपट, गेहूं और मूंगफली फसल भी बर्बाद

रायगढ़ : रायगढ़ वन परिक्षेत्र में हाथियों ने किसानों की गेहूं और मूंगफली की फसल को चौपट कर दिया है। 2 हाथी रात में 12 किसानों की सब्जी बाड़ी में पहुंच गए। फसल को खाने के साथ पैरों से रौंदने लगे। वन विभाग नुकसान का आकलन कर रहा है।

रायगढ़ वन परिक्षेत्र के जुनवानी सर्किल में 6 हाथियों का दल विचरण कर रहा है और हर रात किसी न किसी गांव में हाथी पहुंच रहे हैं। मंगलवार की रात हाथी जुनवानी गांव में पहुंच गए। यहां शिव कुमार, छवि कुमार यादव, पंचराम साहू, मनोहर लकड़ा, जलिंधर साहू और जीत राम बारिक की सब्जी बाड़ी में जमकर उत्पात मचाया।

जब हाथियों के आने की जानकारी ग्रामीणों को लगी, तो उन्होंने मामले की सूचना वन अमले को दी। इसके बाद वनकर्मी गांव के ग्रामीणों की मदद से हाथियों को भगाने में लग गए, लेकिन देर रात तक हाथी गेहूं, मूंगफली और अन्य सब्जियों की फसल को रौंदते रहे। रविवार की रात को भी 6 हाथियों के दल से 2 हाथी जंगल से निकलकर कांटाझरिया गांव के करीब पहुंच गए। यहां भी हाथी ग्रामीणों के सब्जी बाड़ी में घुस गए और सब्जियों को रौंदने लगे। यहां त्रिलोचन मालाकार, नरेन्द्र मालाकार, परदेशी साहू, विदेशी साहू, मंगलू साहू और ननकी साहू के फसल को नुकसान पहुंचाया।
.

Recent Stories