Sunday, December 7, 2025

Elephant Attack: जंगल से भटके हाथी ने ली युवक की जान, गांव में मचा हड़कंप

Elephant Attack कोरबा, छत्तीसगढ़ | करतला वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब हाथियों के झुंड में शामिल एक हाथी ने मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को पहले उठाकर पटका, फिर कुचलकर मार डाला। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

AI Abuse case: IIIT रायपुर में AI से बनाई गई अश्लील तस्वीरें, छात्र पर गंभीर धाराओं में FIR

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ग्रामीण हाथियों के झुंड पर पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं। पथराव से गुस्साए हाथियों ने ग्रामीणों पर पलटकर आक्रमण कर दिया और उन्हें दौड़ाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और वन विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहा है।

Custom Milling Crisis: कस्टम मिलिंग ठप, सरकार से समाधान की उम्मीद

50 हाथियों का डेरा

बताया जा रहा है कि करीब 50 हाथियों का झुंड इस समय करतला क्षेत्र के जंगलों में डेरा डाले हुए है। इन हाथियों के कारण फसलें नष्ट हो रही हैं, लोगों की जान जोखिम में है और रोजमर्रा का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

.

Recent Stories