रायपुर/महासमुंद। महासमुंद जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कारोबारी जशबीर सिंह बग्गा के घर छापेमारी की है। जशबीर सिंह बग्गा बसंत कॉलोनी स्थित अपने आवास में मौजूद थे, जहां ईडी की टीम ने पहुंचकर दस्तावेजों की जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार, जशबीर सिंह बग्गा महासमुंद में होंडा शोरूम के मालिक हैं। ईडी की टीम दो गाड़ियों में उनके घर पहुंची और सुबह से ही कार्रवाई जारी है। टीम द्वारा वित्तीय लेन-देन से जुड़े कागजात, संपत्ति संबंधी दस्तावेज और अन्य रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
फिलहाल ईडी की इस कार्रवाई को लेकर आधिकारिक तौर पर विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। छापेमारी के चलते इलाके में हलचल का माहौल है और आसपास के लोग भी घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।


