रायपुर। विधानसभा में सोमवार को कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, शैलेश पांडे ने रायपुर के तेलीबांधा एक्सप्रेस वे का निर्माण गाइडलाइन के अनुसार नहीं किए जाने की ओर लोक निर्माण मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया. इसके साथ ही निजी जमीन का अधिग्रहण और भू-स्वामियों को मुआवजा नहीं मिलने की बात उठाई. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने निजी जमीन अधिग्रहण से इंकार किया. इस पर आसंदी ने सदस्यों अपने प्रमाण सदन की पटल पर रखने के साथ मंत्री से जांच कराने की बात कही.
विधायक सत्यनारायण शर्मा ने आरोप लगाया कि निजी जमीन का अधिग्रहण करके बनाया गया एक्सप्रेस वे, भू स्वामियों को मुआवजा भी नहीं मिला है. मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि एक्सप्रेसवे निर्माण में किसी की निजी जमीन का अधिग्रहण नहीं किया गया. सर्विस रोड निर्माण के लिए निजी भू-मालिकों की सहमति से साथ निजी जमीन को लिया गया. विधायक सत्य नारायण शर्मा ने कहा कि नाले का निर्माण किया गया है, विभाग द्वारा गुमराह करके की कोशिश हो रही. विधायक ने सदन की ओर से जांच समिति से निर्माण की जांच की मांग की. विधायक कुलदीप जुनेजा और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी जांच की मांग की.


