Monday, December 8, 2025

जिले में लगे भूकंप के झटके, रिएक्टर पैमाने में तीव्रता 3.0 मापी गई

भोपाल। मध्यप्रदेश के धार जिले (Dhar district) में भूकंप (Earthquake) के झटके लगे है। मध्यप्रदेश के धार जिले में आज दोपहर 12.54 पर जमीन के 10 किलोमीटर नीचे, 3.0 तीव्रता का भूकम्प महसूस किया गया। इसका एपिक सेंटर, धार जिले में, गुजरात और महाराष्ट्र सीमा पर रहा है। लिहाजा तीनों राज्यों में उसका रेडियस रहा है। 22.07 legityut और 74.56 longityut रहा है। जमीन में टेक्टोनिक प्लेट के मूवमेंट से यह हलचल थी। फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

.

Recent Stories