Monday, December 8, 2025

Dumper Accident: जयपुर में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, डंपर ने रौंद डाली 17 गाड़ियाँ

Dumper Accident जयपुर, राजस्थान: राजधानी जयपुर सोमवार दोपहर एक भयानक और दर्दनाक सड़क हादसे से थर्रा उठी। हरमाड़ा के लोहा मंडी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डंपर (ट्रॉली) अनियंत्रित होकर एक के बाद एक 17 वाहनों को कुचलता चला गया। इस भीषण दुर्घटना में अब तक 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जबकि 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Domestic Dispute: मां-बेटे की बहस ने बिगाड़ी गांव की शांति, 10 लोग गंभीर रूप से घायल

300 मीटर तक लाशें और मलबे का ढेर

यह दिल दहला देने वाला हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार, रोड नंबर 14 से आ रहा यह डंपर एक पेट्रोल पंप के पास से हाईवे पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था।

  • तबाही की रफ्तार: बताया जा रहा है कि डंपर 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार में था। अनियंत्रित होने के बाद यह लगभग 300 मीटर तक वाहनों और राहगीरों को रौंदता गया।
  • क्षति: सड़क पर कारें, बाइक और ऑटो बुरी तरह पिचक गए। मौके पर शवों के टुकड़े और खून बिखरा था, जिसे देखकर स्थानीय लोगों की रूह कांप उठी।
  • शोक का माहौल: मृतकों में एक ऐसे शख्स भी शामिल हैं जो सिर्फ अपनी भतीजियों को बस में बैठाने आए थे, लेकिन खुद घर नहीं लौट पाए।
  • MLA Collector Dispute : कलेक्टर और विधायक आमने-सामने, प्रशासनिक गलियारे में मचा हड़कंप

घायलों को SMS ट्रॉमा सेंटर रेफर

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

  • घायलों को जयपुर के SMS अस्पताल और कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • पुलिस के मुताबिक, तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
  • चिकित्सा मंत्री ने स्वयं अस्पताल पहुंचकर घायलों के लिए बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया, जांच जारी

पुलिस ने घटना के बाद भागे डंपर चालक को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

  • हादसे का कारण: प्रारंभिक जांच में ब्रेक फेल होने की आशंका जताई जा रही है, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ड्राइवर शराब के नशे में था।
  • आगे की कार्रवाई: पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और उसकी तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस रोड पर भारी वाहनों के नियंत्रण के लिए लगाए गए नियमों की अनदेखी तो नहीं हुई।

.

Recent Stories