रायगढ़। जिले के कापू थाना क्षेत्र के विजयनगर ग्राम पंचायत के कंडरजा मोहल्ला में पक्की सड़क न होने की वजह से बीमार पत्नी को अस्पताल ले जाने में पति को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज बुखार और कंपकंपी से पीड़ित तुलसी बाई राठिया (55) की तबीयत अचानक बिगड़ गई, लेकिन खराब सड़क के कारण घर तक कोई वाहन नहीं पहुंच सका।
पत्नी की हालत देख उनके पति लक्ष्मण राठिया ने पड़ोसी दुलेश्वर की मदद से तुलसी बाई को गोद में उठाकर लगभग एक किलोमीटर की कीचड़ भरी सड़क पार की। भारी मुश्किल से जब साफ सड़क मिली तो वहां से ऑटो के माध्यम से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कंडरजा से पंडरापाठ और बिलाईढोड़ी की ओर जाने वाली सड़क कई वर्षों से अधूरी पड़ी है। खासकर बारिश के दिनों में यह सड़क कीचड़ में डूब जाती है, जिससे यहां आवागमन मुश्किल हो जाता है। खराब सड़क के कारण आपातकालीन स्थिति में भी लोगों को जान-माल का खतरा झेलना पड़ता है।
इस घटना ने प्रशासन की अनदेखी और ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की कमी को फिर से उजागर कर दिया है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से शीघ्र इस सड़क को पक्का करने की मांग की है ताकि भविष्य में किसी की जान जोखिम में न पड़े।